ख़बरों में क्यों :
11 वां सावित्री त्रिपाठी स्मृति सम्मान सुप्रसिद्ध नाटककार राजेश कुमार को दिया जाएगा। सावित्री त्रिपाठी फाउन्डेशन के सचिव पीयूष त्रिपाठी ने इसकी घोषणा की।
प्रमुख बिंदु :
- सारिका और धर्मयुग जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कहानियों के प्रकाशन से अपने लेखन की शुरूआत करने वाले राजेश नुक्कड़ नाटकों के लेखन का भी कार्य करते है । उन पर जन आन्दोलनों का गहरा प्रभाव है।
- वे नाट्य संस्थाओं युवा नीति, धार,दिशा,दृष्टि और अभिव्यक्ति के संस्थापक सदस्यों में रहे।
- राजेश को नाट्यलेखन के लिए 2008 में साहित्य कला परिषद नई दिल्ली द्वारा ‘मोहन राकेश सम्मान’, एवं 2009 में ‘राधेश्याम कथावाचक सम्मान’,2012 में दून घाटी रंगमंच संस्थान द्वारा ‘नाट्य रत्न सम्मान’,सेंटर फॉर दलित आर्ट एंड लिटरेचर नई दिल्ली द्वारा ‘प्रथम दलित अस्मिता सम्मान’,2014 में उत्तर प्रदेश का’ संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’,2017 में सेतु सांस्कृतिक केंद्र,वाराणसी द्वारा’ राष्ट्रीय सेतु नाट्य सम्मान’ मिल चुका है।