23 जनवरी‚ 2022 को केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती के अवसर पर ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार‚ 2022’ की घोषणा की।
यह पुरस्कार दो श्रेणियों-संस्थागत तथा व्यक्तिगत श्रेणी में दिया जाता है।
संस्थागत श्रेणी में यह पुरस्कार गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान को दिया जाएगा।
वर्ष 2012 में स्थापित यह संस्थान गुजरात के आपदा जोखिम को कम-से-कम करने संबंधी क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर और सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रो. विनोद शर्मा को प्रदान किया जाएगा।
वे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र के संस्थापक संयोजक हैं‚ जिसे अब राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने आपदा जोखिम को कम-से-कम करने से संबंधित विषय को राष्ट्रीय एजेंडा के प्रमुख कार्य के रूप में शामिल करने की दिशा में अथक प्रयास किया है।
प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019-2020, 2021 तथा 2022 के विजेताओं को यह पुरस्कार दिया गया।
केंद्र सरकार ने देश में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में संगठनों और व्यक्तिगत स्तर पर दिए गए अमूल्य योगदान और नि:स्वार्थ सेवा को मान्यता और सम्मान देने के लिए इस वार्षिक पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2019 में की थी।
पुरस्कार के रूप में संस्थागत श्रेणी के विजेता को 51 लाख रुपये नकद तथा एक प्रमाण-पत्र एवं व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये नकद तथा एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।