ख़बरों में क्यों?
गया को बिहार का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. केंद्रीय शहरी एवं आवास संस्थान के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022 का रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. इसमें एक से 10 लाख तक जनसंख्या वाले 400 शहरों की सूची में गया को देश में 179वां रैंक तथा राज्य में प्रथम स्थान मिला है.
प्रमुख बिंदु
- पिछली बार की तुलना में गया ने 29 रैंक की लंबी छलांग लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में गया को 208 रैंक मिला था.
- स्वच्छता रैंकिंग में सबसे अधिक अंक सार्वजनिक शौचालय पर मिलता है. गया नगर निगम क्षेत्र में 150 से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया गया है.
- साथ ही शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 280 टन कचरे का निष्पादन किया जा रहा है. इसका जैविक खाद बनाया जा रहा है.