बिहार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किये गए 26 स्कूल

ख़बरों में क्यों :

शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पहली बार राज्य स्तर पर सरकारी स्कूलों के बीच स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का आयोजन किया गया। इसमे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए राज्य के 26 स्कूलों का चयन किया गया है।

प्रमुख बिंदु :

  • इन स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा फाइव स्टार दिया गया है।
  • पुरस्कार के तौर पर स्कूलों को 50-50 हजार रुपये का इनाम दिया गया।
  • वहीं राज्य भर से 38 स्कूलों को फोर स्टार मिला है। इन स्कूलों को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
  • इसके तहत राज्य भर से 66125 स्कूलों ने आवेदन किया। इसमें प्रखंड स्तर पर बीईओ द्वारा कुल 3214 स्कूलों का फाइव स्टार दिया गया। वहीं फोर स्टार 9604, थ्री स्टार 20363, टू स्टार 24276 और वन स्टार 8669 दिया गया ।
  • स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में राज्य भर से सबसे ज्यादा पटना, गया और पश्चिम चंपारण के स्कूल चयनित हुए है। राज्य भर से चयनित 125 स्कूलों में इन तीनों जिला के दस-दस स्कूल हैं।

इन बिंदुओं पर हुआ था स्कूलों का आकलन :

  1. सुरक्षा और पर्याप्त जल की उपलब्धता
  2. छात्र-छात्राओ के लिए अलग-अलग कार्यशील शौचालय
  3. साबुन से हाथ धुलाई
  4. परिचालन एवं रख-रखाव
  5. स्थायी व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार
  6. नियमित क्षमता संवर्धन
  7. सामुदायिक सहभागिता एवं सहयोगी तंत्र

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram