बिहार का 100% डिजिटल बैंकिंग (100% Digital Banking) वाला पहला जिला बना जहानाबाद

जहानाबाद 100% डिजिटल बैंकिंग (100% Digital Banking) वाला बिहार का पहला जिला बन गया है। जिले के 1013438 सक्रिय खाताधारकों में से 1009895 के पास कम से कम एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद यानी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इसी तरह की अन्य सुविधाएं हैं। यह कुल सक्रिय खाते का 99.65 प्रतिशत है। चालू खाते की बात करें तो जिले में करीब 14477 खाते हैं। जिसमें 9663 खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग, 3352 PoS या QR कोड और 7197 मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करते हैं।

दरअसल 2019 में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने देश के हर राज्य में कम से कम एक जिले को 100 फीसदी डिजिटल बैंकिंग सेवा देने का फैसला किया था. इसके तहत बिहार में जहानाबाद जिले का चयन किया गया और राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने सभी हितधारकों के साथ रणनीति बनाकर काम किया और जहानाबाद को डिजिटल बैंकिंग जिला घोषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram