ख़बरों में क्यों :
नीति आयोग ने पांच जुलाई को देशभर के 112 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें छतरपुर को दूसरा स्थान दिया है। पहले स्थान पर बिहार राज्य का गया जिला है।
प्रमुख बिंदु :
- नीति आयोग ने जनवरी 2018 में देशभर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किए हैं। यह अति पिछड़े जिलों में आते हैं। जिलों में विकास के लिए नीति आयोग ने निर्धारित मानक तय किए हैं।
- पहले स्थान पर बिहार का गया जिला, दुसरे स्थान पर छतरपुर, तीसरे पर राजस्थान का बरन जिला, चौथे पर छत्तीसगढ; का उत्तर बस्तर कांकेर, पांचवें पर बिहार का बांका जिला है।
- जिन पांच इंडीकेटर्स पर हैं नीति आयोग की ओर से रैंकिंग जारी की गई, वो हैं- स्वास्थ्य और पोषण, कृषि संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास और बुनियादी ढांचे। गया ने 52.2 प्वाइंट्स के साथ स्वास्थ्य और पोषण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.