केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है . धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 53 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। वर्ष 2020-21 के लिए धान का एमएसपी 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। दाल, आयलसीड और अनाज की दरों में भी वृद्धि की गई है। मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
एमएसपी की वृद्धि इस प्रकार है :
कपास – 5,515 रुपये
नाइजरसीड- 755 रुपये
तिल – 370 रुपये
सोयाबीन-170 रुपये
सूरजमुखी बीज -235 रुपये
मूंगफली-185 रुपये
उड़द- 300 रुपये
मूंग- 146 रुपये
तुअर- 200 रुपये
मक्का -90 रुपये
रागी- 145 रुपये
बाजरा- 150 रुपये
ज्वार- 70 रुपये