7-8 जनवरी‚ 2022 के मध्य ई-गवर्नेंस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन (24th Conference on e-Governance), 2020-21 का आयोजन हैदराबाद (तेलंगाना) में किया गया।
इस सम्मेलन की थीम है-‘भारत का टेकेड: महामारी के बाद की दुनिया में डिजिटल प्रशासन’ (India’s Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World)।
इसका आयोजन तेलंगाना सरकार के सहयोग से भारत सरकार के प्रशासनिक सुधारों और लोक शिकायत विभाग तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (MeitY) मंत्रालय द्वारा किया गया।
इस सम्मेलन के दौरान वर्ष 2021 के ई-गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 6 श्रेणियों में केंद्रीय‚ राज्य और जिला स्तरों के साथ अकादमिक तथा शोध संस्थानों और सार्वजनिक उद्यमों द्वारा ई-गवर्नेंस के लिए की गई पहलों हेतु दिए गए।
पुरस्कारों में 12 स्वर्ण‚ 13 रजत और 1 ज्यूरी पुरस्कार शामिल हैं।
28 राज्यों‚ 9 केंद्रशासित प्रदेशों के अकादमिक और शोध संस्थानों‚ आईटी उद्योग के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।
APP For BPSC 67TH Test Series and Bihar Yearly Magazine : CLICK HERE