बिहार में महिलाओं को मिलेगी थानेदार से SDM तक की पोस्टिंग में 35% भागीदारी (35% participation in posting)

बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार अब महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण देने के बाद क्षेत्रीय स्तर की पोस्टिंग में आरक्षण देने जा रही है. इसको लेकर नीतीश सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. इसके तहत सरकार ने क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े विभागों को स्पष्ट रूप से कहा है कि एसडीओ, प्रखंड विकास अधिकारी और अंचल अधिकारी की पोस्टिंग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. बिहार सरकार की ओर से जारी निर्देशों में साफ कहा गया है कि इसमें महिलाओं की भागीदारी 35 फीसदी तक की जाए (35% participation in posting) .

सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि उपमंडल अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रमुख जैसे क्षेत्रीय प्रशासन के पदस्थापन एवं स्थानांतरण में यथासंभव 35 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी (35% participation in posting) सुनिश्चित की जाये. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इस आदेश को तत्काल लागू किया जाए.

बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी. इससे कुछ दिन पहले नीतीश ने हाल ही में बिहार के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करने की घोषणा की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram