खान मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे Unlocking Potential of Mineral Exploration की नई दिल्ली मे आयोजित बैठक मे देश के कई राज्यों को ब्लॉक अवटित किये गए हैं. जिसमे बिहार को कुल चार ब्लॉक अवटित हुए हैं. ये ब्लॉक औरागाबाद, गया, सासाराम जिलों के अंतर्गत हैं. औरंगाबाद और गया जिला मे पोटाश (Potash in Gaya district) एवं सासाराम में निकेल क्रॉमियम ( Nickel Chromium in Sasaram) के भंडारण हैं. ये तमाम जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार के संसदीय कार्य व कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने तीनो जिलों के चार ब्लॉक से सम्बंधित बुकलेट बिहार के खान मंत्री जनक राम को सौंपा.
बिहार के खान और भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार में क्रोमियम और पोटेशियम भारी मात्रा में मिले हैं. इसके चलते बिहार के नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा और देश के प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन डॉलर का जो सपना देखा है उसमें बिहार भारी मात्रा में सहयोग करेगा.