19-21 जनवरी‚ 2022 के मध्य बाघ संरक्षण पर चौथा एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (4th Asia Ministerial Conference on Tiger Conservation), 2022 वर्चुअली आयोजित किया गया।
इसका आयोजन मलेशिया और ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) द्वारा किया गया था।
यह सम्मेलन वैश्विक बाघ पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम और बाघ संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धताओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
केंद्रीय पर्यावरण‚ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत इस वर्ष के अंत में रूस के ब्लादिवोस्तोक में होने ‘वैश्विक बाघ सम्मेलन’ के लिए नई दिल्ली घोषणा-पत्र को अंतिम रूप देने में टाइगर रेंज देशों को सुविधा प्रदान करेगा।