बिहार को 619 नई महिला सब-इंस्पेक्टर (619 lady sub-inspector) समेत कुल 1583 इंस्पेक्टर मिले हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में महिला निरीक्षक एक साथ बिहार पुलिस में शामिल हो रही है. इन नए उपनिरीक्षकों की पासआउट परेड होगी। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
26 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचेंगे. यहां नए इंस्पेक्टर बैच की 16 कंपनियां उनके सामने परेड करेंगी। एक साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब इन निरीक्षकों को मैदान में उतारा जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन निरीक्षकों को पुरस्कृत भी करेंगे. बता दें कि सुधा कुमारी ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके इन नए इंस्पेक्टरों में बेस्ट परेड कमांडर समेत पांच खिताब अपने नाम किए हैं.
विजय कुमार महतो को पुलिस सब इंस्पेक्टर का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित किया गया है। बाहरी विषयों में आशुतोष कुमार और आंतरिक विषयों में विजय कुमार महतो टॉपर बने। शीर्ष 20 में शामिल विभिन्न विषयों के शीर्ष 20 प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया है।