9 जनवरी‚ 2022 को 79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (79th Golden Globe Awards), 2022 वितरण समारोह का आयोजन बेवेरली हिल्टन‚ लॉस एंजेल्स‚ कैलिफोर्निया में किया गया।
सर्वश्रेष्ठ मोशन फिल्म-(ड्रामा)-द पॉवर ऑफ द डॉग।
मोशन फिल्म-ड्रामा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिनेता एवं अभिनेत्री-
(i) अभिनेता-विल स्मिथ (फिल्म-किंग रिचर्ड)
(ii) अभिनेत्री-निकोल किडमैन (फिल्म-बीइंग द रिकारडोस (Being the Ricardos)।
(i) सहायक अभिनेता-कोडी स्मिथ-मैक्फी (Kodi Smit-MC Phee) (फिल्म-द पॉवर ऑफ द डॉग)
(ii) सहायक अभिनेत्री-एरियाना डीबोस (Ariana De Bose) (फिल्म-वेस्ट साइड स्टोरी 2021)
मोशन फिल्म संगीत या हास्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिनेता एवं अभिनेत्री
(i) अभिनेत्री-रेचेल जेगलर (Rachel Zegler) (फिल्म-वेस्ट साइड स्टोरी (2021)
(ii) अभिनेता-एंड्रिव गारफील्ड (Andrew Garfield) (फिल्म-टिक‚ टिक बूम!)।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (मोशन पिक्चर)-जेन कैंपियन (Jane Campion) फिल्म-द पॉवर ऑफ द डॉग)
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन प्ले मोशन पिक्चर-केनेथ ब्रनाघ (Kenneth Branagh) (फिल्म-बेलफॉस्ट)
सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर फिल्म-इनकैंटो
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा (Non-English Language) फिल्म-ड्राइव माई कार (जापान)
यह पुरस्कार फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा मनोरंजन की दुनिया में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला एक मानद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड है।