ख़बरों में क्यों :
कौशल विकास योजना के क्षेत्र में गया जिला को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट प्राप्त हुआ है। डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के हाथों डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को यह अवार्ड प्राप्म हुआ है।
प्रमुख बिंदु :
- देश भर के 534 जिलों में गया ज़िले के डिस्ट्रिक स्किल डेवलपमेंट प्लान को अव्वल माना गया।
- जिला कौशल विकास प्लान में मशरूम उत्पादन, पत्थर कट्टी, स्टोन, टूरिज्म, हैंडलूम व कृषि पर विशेष रूप से फोकस किया गया था।
- गया जिले में दो तरह की योजना को प्रमुखता से लिया गया। जिसमें बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर व अक्टूबर महीने के बाद बड़े पैमाने में विष्णुपद मंदिर में चढ़ने वाले फूलों से गुलाल व अगरबत्ती बनाने संबंधी कार्य को स्थानीय लोगों में काफी बढ़ावा दिया गया है।