ख़बरों में क्यों?
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के नौ राजनीतिक दलों को गैर सूचीबद्ध घोषित कर दिया है।
प्रमुख बिंदु
- इनमें एआईएमएस पार्टी (स्थापित 24.06.2011), अखंड झारखंड पीपुल्स फ्रंट (स्थापित 17.11.2004), अखिल भारतीय अत्यंत पिछड़ा संघर्ष(स्थापित 30.04.2010), अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा(स्थापित 10.12.1991), अति पिछड़ा पार्टी (स्थापित 18.02.2009), भारत मंगलम परिषद (स्थापित 20.11.2001), भारतीय उत्तम सेना ( स्थापित 31.01.2013), भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी (स्थापित 06.08.2013) एवं दलित समाज पार्टी (स्थापित 16.06.1998) शामिल हैं।
- इन दलों द्वारा चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- भारत निर्वाचन आयोग ने 253 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निष्क्रिय घोषित किया है। अब ये राजनीतिक दल प्रतीक आवंटन नियम 1968 के तहत राजनीतिक दलों को मिलने वाली सुविधा का लाभ नहीं ले पायेंगे।
- इसके अतिरिक्त 86 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को गैर सूचीबद्व कर दिया है एवं ये 86 राजनीतिक दल भी प्रतीक आवंटन आदेश 1968 के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
- बिहार के गैर सूचीबद्ध किए गए राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पार्टी का कोई भी ब्यौरा दाखिल नहीं किया। इनके द्वारा आम चुनाव में प्रत्याशी भी नहीं उतारे गए। इन पार्टियों द्वारा आयकर का भी ब्यौरा चुनाव आयोग को उपलब्ध नहीं कराया गया। इन राजनीतिक दलों के पता पर संपर्क किए जाने पर वे वहां नहीं पाए गए।