ख़बरों में क्यों?
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड, लन्दन में दर्ज अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन ‘अखण्ड भारत:एक युग द्रष्टा में मोतिहारी से डॉ मधुबाला सिन्हा ने भी भाग लिया। जिसमें उनकी तीन देशभक्ति रचनाएं हिन्दी, भोजपुरी और मैथिली शामिल की गई हैं।
प्रमुख बिंदु
- इस संकलन में देश के तमाम जगहों से 91 रचनाकारों ने 19 भाषाओं में अपना योगदान दिया है। इस संकलन को डॉ विदुषी शर्मा जो स्वयं भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होने के साथ ही इग्नू की अकादमिक काउंसलर, केंद्रीय हिन्दी निदेशालय,
- उच्चतर शिक्षा विभाग,भारत सरकार की विशेषज्ञ हैं ने सम्पादित किया है ।
- डॉ मधुबाला सिन्हा की इस उपलब्धि से चंपारण का नाम रौशन हुआ है। इसके लिए हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से दो सर्टिफिकेट व मोमेंटो सस् प्रदान किया गया है।