ख़बरों में क्यों :
दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा के ईएसआई मेडिकल कालेज तक एलिवेटेड कारिडोर के निर्माण को ले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा निविदा किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत 21 किमी लंबे एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण किया जाना है।
प्रमुख बिंदु :
- इसके निर्माण पर 3737.51 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- एलिवेटेड सड़क की पूरी लंबाई 21 किलो मीटर होगी
- एलिवेटेड कारिडोर का प्रोजेक्ट बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज 2015 का हिस्सा है।