ख़बरों में क्यों :
राज्य सरकार ने शाहकुंड-सन्हौला की दो सड़कों का निर्माण प्लास्टिक कचरे से बनाने का फैसला लिया है।
प्रमुख बिंदु :
- सन्हौला में बंसपुर बेला फुलवरिया रोड से अम्बडीहा तक वेस्ट प्लास्टिक से 5.11 किमी सड़क 309.28 लाख की लागत से बनेगी। इसके मेंटेनेंस पर 23.65 लाख रुपये खर्च होंगे।
- अलकतरा की तुलना में प्लास्टिक कोटेड सड़क 15 फीसदी सस्ती होगी। एक किलोमीटर डामर सड़क बनाने पर अर्थ वर्क, डब्ल्यूबीएम डामर का खर्च तकरीबन 50 लाख रुपए आता है। वहीं एक किलोमीटर प्लास्टिक कोटेड सड़क बनाने में तकरीबन 43.50 लाख रुपए की लागत आएगी। यानी प्रति किमी पर 7.50 लाख रुपए तक की बचत होगी।
- एक किमी सड़क बनाने में करीब आधा टन प्लास्टिक वेस्ट उपयोग होता।