ख़बरों में क्यों?
बिहार का पहला 100 फीसदी डिजिटल बैंकिंग वाला जिला बन गया है। जिला के 1013438 सक्रिय खाताधारकों में से 1009895 के पास कम से कम एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद यानी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और दूसरी इसी तरह की सुविधाएं हैं। यह कुल सक्रिय खाता का 99.65 फीसदी है।
प्रमुख बिंदु
- केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने देश के प्रत्येक राज्य में कम से कम एक जिला को सौ फीसदी डिजिटल बैंकिंग सेवा वाला जिला बनाने का निर्णय 2019 में लिया था।
- बिहार में इसके तहत जहानाबाद जिला का चयन किया गया और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी हिस्सेदार (स्टेकहोल्डर) के साथ रणनीति बनाकर काम किया और जहानाबाद डिजिटल बैंकिंग वाला जिला घोषित किया है।