ख़बरों में क्यों?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष सूखे का सामना कर रहे ज़िलों के प्रत्येक किसान परिवार को 3500 रुपए देने का फैसला किया है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य के 11 सूखाग्रस्त ज़िलों के 96 प्रखंडों की 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी गाँव, टोलों तथा बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में 3500 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किये जा रहे हैं।
- विदित है कि इस साल उत्तर भारत के कई राज्यों में कम वर्षा के चलते किसानों पर सूखे की मार पड़ी है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में कई परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट आ गया है। ऐसे में बिहार सरकार का ये फैसला उनके राज्य के किसानों के लिये राहत लेकर आया है।