खबरों में क्यों ?
बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ एवं बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग में दिनांक 29 से 31 जुलाई तक आयोजित 88वीं बिहार राज्य ओपन सीनियर-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे रोहतास जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया है।
प्रमुख बिंदु :
- इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 74 अंक इकट्ठा किए जबकि बालक वर्ग एथलीटों ने सिर्फ 47 अंक ही इकट्ठा किए।
- रोहतास को कुल मिलाकर 121 अंक जिले को प्राप्त हुए और वह ओवरऑल चैंपियन घोषित की गई।
प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 14 स्वर्ण पदक 13 रजत पदक और 17 कांस्य पदक मिलाकर 121 अंक हांसिल किये .