बिहार में स्वतंत्रता संघर्ष का प्रारंभिक चरण
BPSC प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
1.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27 वां अधिवेशन कहां पर हुआ था
Ans – बांकीपुर
2.बिहार में गौ हत्या रोकने के लिए गौरक्षणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी
Ans – 1893
बिहार बंगाल से कब अलग हुआ था
Ans – 1912
3.गौरक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद गया पटना जिलों में भयानक हिंदू मुस्लिम दंगे किस वर्ष हुए थे
Ans – 1917
4.बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा दो नए प्रांतों का निर्माण हुआ का नेतृत्व किसने किया था
Ans – सच्चिदानंद सिन्हा ने
बिहार में स्वतंत्रता संघर्ष का प्रारंभिक चरण
1.बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?
Ans – 1906 में
2.बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – नवाब सरफराज हुसैन खान
3.बिहार हेराल्ड के संस्थापक कौन थे ?
Ans – गुरु प्रसाद सेन
4.बिहारी छात्र सम्मेलन कहां पर हुआ था ?
Ans – पटना में
5.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 का अधिवेशन कहां हुआ था ?
Ans – बांकीपुर पटना में
6.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
Ans – आर एन मधोलकर ने
7.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans – 1908
8.बिहार में कब होम रूल लीग स्थापित किया गया था ?
Ans – 16 दिसंबर 1916 को
9.बिहार में होम रूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे ?
Ans – मजहरउल हक
10.पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था ?
Ans – बांकीपुर पटना
11.पटना कॉलेज की स्थापना कब हुई थी ?
Ans – 1863 में
12.बिहार में सदर अंजुमन ए हिंद नामक संस्था के संस्थापक कौन थे ?
Ans – मुंशी प्यारेलाल
13.बिहार छात्र परिषद का गठन किसने किया था ?
Ans – राजेंद्र प्रसाद ने
14.बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन 1960 में कहां पर हुआ था ?
Ans – पटना
15.बिहार प्रांतीय सम्मेलन के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – सर अली इमाम
16.बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था ?
Ans – 1894
17.ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
Ans – 1912
18.भारत में सबसे पहले छात्र संगठन या सम्मेलन का गठन कहां पर हुआ था ?
Ans – बिहार
19.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27 वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ था ?
Ans – बांकीपुर
20.कोलकाता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने वाले पहले बिहारी कौन थे ?
Ans – फखरुद्दीन
22.बॉयज एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे ?
Ans – श्री सूर्य देव नारायण वर्मा
23.बिहार स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस की स्थापना कब हुई थी
Ans – 1906 में
24.बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की ?
Ans – श्रीमती अघोरकामिनी देवी
25.बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
Ans – 1891 में