देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत ( Swacchata Hi Seva Abhiyan 2024 )

Swacchata Hi Seva Abhiyan 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 ( Swacchata Hi Seva Abhiyan 2024 ) 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा।
इस वर्ष का थीम है ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’। ( Swabhav Swachhata-Sanskaar Swacchta )

इस अभियान में श्रमदान और सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक भवनों, वाणिज्यिक क्षेत्रों, जल निकायों, चिड़ियाघरों, अभयारण्यों और सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों जैसे विभिन्न स्थलों पर मेगा सफाई अभियान शामिल हैं।

इस वर्ष का अभियान समग्र समाज दृष्टिकोण के तहत तीन प्रमुख स्तंभों के इर्द-गिर्द बना है।

ये हैं, स्वच्छता लक्ष्य इकाइयाँ (सीटीयू) श्रमदान गतिविधियाँ, स्वच्छता में जन भागीदारी और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर।

इस अभियान का नेतृत्व आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS), जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता (4S) अभियान तीन प्रमुख स्तंभों के आसपास बनाया गया है (i) स्वच्छता की भागीदारी – स्वच्छ भारत के लिए सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और वकालत गतिविधियाँ, (ii) संपूर्ण स्वच्छता – मेगा स्वच्छता अभियान और स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों का समयबद्ध परिवर्तन ( सीटीयू) अर्थात् कठिन और गंदे स्थान और (iii) सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – स्वास्थ्य जांच और स्वच्छता कार्यकर्ताओं के कल्याण के लिए एकल-खिड़की सेवा, सुरक्षा और सम्मान शिविर।

एसबीएम अभियान, जिसे पहली बार 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था, ‘समग्र समाज’ दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो स्वच्छता को ‘हर किसी का काम’ बनाता है।

 

Download Our APP – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.bpscrightway

One thought on “देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत ( Swacchata Hi Seva Abhiyan 2024 )”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram