
अप्रैल 2025 में, चागवोन (दक्षिण कोरिया) स्थित रक्षा निर्माण कंपनी हनवा एयरोस्पेस कंपनी लिमिटेड ने भारतीय सेना (IA) को K9 वज्र-T, 155 मिलीमीटर (मिमी), 52-कैलिबर ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड हॉवित्जर के घटकों का निर्यात करने के लिए मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) के साथ 253.6 मिलियन अमरीकी डॉलर या 371.4 बिलियन दक्षिण कोरियाई वॉन (KRW) के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह समझौता नई दिल्ली, दिल्ली में कोरिया गणराज्य के दूतावास में किया गया, जो दक्षिण कोरिया और भारत के बीच रक्षा साझेदारी में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की उम्मीद है।