लोकसभा ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान: IIIT संशोधन विधेयक 20 मार्च 2020 को पारित किया। इसमें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचूरमें बनने वाले पांच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान शामिल हैं।
इन सभी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों का दर्जा दिया गया है। इन पांच आईआईआईटी के अलावा, पीपीपी मोड पर तैयार किए गए मौजूदा 15 आईआईआईटी को भी इस विधेयक के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों (आईएनआई) का दर्जा दिया जाएगा। इन संस्थानों को डिग्री देने की अनुमति दी जाएगी। इन सभी आईआईआईटी को किसी भी अन्य विश्वविद्यालय की तरह बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री देने का अधिकार होगा। इस विधेयक के तहत, 2014 और 2017 के मूल कानून में संशोधन करने और पांचो संस्थानों को वैधानिक दर्जा देने का भी प्रावधान है।