आंध्र प्रदेश विधानसभा ने राज्य की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के लिए तीन राजधानियां बनाने का प्रस्ताव समबन्धी विधेयक को पारित कर दिया ।
राज्य विधानसभा ने सभी क्षेत्रों के विकास के लिए आंध्र प्रदेश विकेन्द्रीकरण और समावेशी विकास विधेयक को पारित कर दिया।
विधेयक के अनुसार विशाखापत्तनम में कार्यपालिका की
राजधानी होगी, अमरावती विधायी राजधानी होगी और कुर्नूल
में न्यायिक राजधानी प्रस्तावित है।
विधेयक में राज्य को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करने की भी व्यवस्था
है। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय योजना और विकास बोर्डो की स्थपना करना है।