मुख्यमंत्री नीतीश ने राजगीर के निर्माणाधीन जू सफारी एवं नेचर सफारी में निर्माणाधीन ग्लास फ्लोर ब्रिज एवं स्काई हैंगिंग वॉक का निरीक्षण किया. यह देश का दूसरा ग्लास फ्लोर ब्रिज एवं पहला स्काई हैंगिंग वॉक होगा. ये दोनों इको टूरिज्म स्थल जंगल क्षेत्र में अवस्थित हैं
बिहार के नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पूर्वोत्तर भारत का पहला ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हुआ है. इसका मकसद पहले से और ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देना है. इसके अलावा वेणुबन की भी अत्याधुनिक तरीके से सजावट की जा रही है, ताकि पर्यटक यहां आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके. चीन के हांगझोऊ प्रांत के में स्थित 120 मीटर ऊंचे कांच के पुल की तर्ज पर ही इसका निर्माण किया गया है.
जू सफारी पार्क में आकर्षित करने वाले दर्शनीय पार्क का निर्माण हो रहा है. दरअसल बिहार का प्राकृतिक सौंदर्य राजगीर में जू सफारी पार्क में नेचर सफारी पार्क, तितली पार्क, आयुर्वेदिक पार्क, विभिन्न प्रजातियों के प्रसिद्ध देशी विदेशी पेड़ पौधे का दीदार करने के लिए अब नये साल में बिहारवासियों को सौगात मिलने वाली है.
सेंट्रल जू ऑथॉरिटी से भी जू सफारी पार्क को मान्यता मिल गयी है. नए साल यानी 2021 में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है