फाइव ‘एस’ विजन
हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की शुरुआत बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 के मौके पर दिनांक 4 फरवरी को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के मुख्य भाषण के साथ हुई ।
इस एजेंडे को रेखांकित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि 7500 किलोमीटर की विशाल तट रेखा वाले हिंद महासागर क्षेत्र के सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में भारत की सक्रिय भूमिका सभी देशों के शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सागर – इस क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (SAGAR – Security and Growth for All in the Region) हिंद महासागर नीति का थीम है जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में रेखांकित किया था ।
रक्षा मंत्री ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत का रवैया और दृष्टिकोण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील फाइव ‘एस’ विजन (five ‘S’ vision)- सम्मान (Respect), संवाद (Dialogue), सहयोग (Cooperation), शांति (Peace) और समृद्धि (Prosperity) से उजागर हुआ ।