बिहार का दूसरा खादी मॉल और दरभंगा हाट दिल्ली हाट की तर्ज पर खुलेगा
मिथिला निवासियों को एक और तोहफा मिलने वाला है, जिसके बाद मिथला के निवासी खरीदारी का तरीका बदलने जा रहे हैं। दरअसल, बिहार में दूसरा खादी मॉल जल्द ही बिहार के दरभंगा में खोला जाएगा। मैदान में खादी मॉल का जायजा लेते हुए, शाहनवाज़ हुसैन ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार का दूसरा खादी मॉल दरभंगा में बनाया जाएगा,
पटना के खादी मॉल में, उद्योग मंत्री ने लोगों से खादी मॉल में अधिकतम खादी के कपड़े और दुकान का उपयोग करने का भी अनुरोध किया है, इससे हमारे राज्यों में उद्योग से जुड़े बुनकरों, किसानों और कारीगरों के उत्पादन में सुधार होगा और वे बेहतर रोजगार प्राप्त करेंगे। । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली हाट की तर्ज पर दरभंगा हाट को बिहार के दरभंगा में बनाया जाएगा। शहर के खादी मॉल में होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा, इसके तहत ग्राहकों को खरीदारी के लिए 1 सप्ताह के लिए विशेष छूट भी दी जाएगी।