रूसी सुपर मॉडल वोडियानोवा होंगी नई UN गुडविल एम्बेसडर
रूस में सुपर मॉडल और समाजसेवी नतालिया वोडियानोवा को UN गुड़विल एम्बेसडर नियुक्त किया गया । नतालिया वोडियानोवा महिलाओं और लड़कियों के यौन एवं प्रजनन अधिकारों को बढ़ावा देने और उनसे छेडछाड से निपटने के लिए बनी सस्था का प्रतिनिधित्व करेंगी
UNFPA का मुख्यालय – न्यूयॉर्क
UNFPA की स्थापना – वर्ष 1969
UNFPA की वर्तमान प्रमुख – नतालिया कनेम