भारत की अध्यक्षता में, ब्रिक्स संपर्क समूह की पहली बैठक आर्थिक और व्यापार के मुद्दों (Contact Group on Economic and Trade Issues- CGETI) पर 9 मार्च 2021 से 11 मार्च, 2021 तक आयोजित की गई. ब्रिक्स का 2021 के लिए विषय “ब्रिक्स@15: निरंतरता, समेकन, और सहमति के लिए इंट्रा ब्रिक्स सहयोग” है. भारत ने BRICS CGETI 2021 के लिए कार्यक्रम का कैलेंडर प्रस्तुत किया, इसमें डिलिवरेबल्स के प्राथमिकता वाले क्षेत्र, सेवा सांख्यिकी पर MSME राउंडटेबल सम्मेलन कार्यशाला का दायरा और ब्रिक्स व्यापार मेला शामिल है. भारत सरकार के संबंधित विभागों द्वारा BRICS CGETI ट्रैक के तहत भारत की अध्यक्षता के दौरान प्रस्तावित डिलिवरेबल्स की प्रस्तुति को एक अलग सत्र में बनाया गया था.
प्रस्तावित डिलिवरेबल्स :
2020 में रूसी अध्यक्षता के दौरान “ब्रिक्स आर्थिक साझेदारी 2025 के लिए रणनीति” दस्तावेज़ पर आधारित कार्य योजना.
विश्व व्यापार संगठन में ट्रिप्स छूट प्रस्ताव के लिए सहयोग सहित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली पर ब्रिक्स सहयोग; ई-कॉमर्स में उपभोक्ता संरक्षण के लिए रूपरेखा; गैर-टैरिफ उपाय (NTM) रिज़ॉल्यूशन तंत्र;
स्वच्छता और फाइटो-सेनेटरी (SPS) कार्य तंत्र; आनुवंशिक संसाधनों और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण के लिए सहयोग की रूपरेखा व्यावसायिक सेवाओं में सहयोग पर ब्रिक्स फ्रेमवर्क.