अल साल्वाडोर (El Salvador) विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा मलेरिया मुक्त प्रमाणित होने वाला मध्य अमेरिका का पहला देश है. जब कोई देश “एक उचित संदेह से परे” साबित होता है कि पिछले तीन क्रमागत वर्षों से देश भर में बीमारी का कोई स्वदेशी संचरण नहीं हुआ है, तो WHO मलेरिया उन्मूलन का प्रमाण पत्र देता है. अल साल्वाडोर को 1996 से मलेरिया का प्रकोप नहीं हुआ था और 2017 के बाद से किसी भी तरह के स्वदेशी मामलों की सूचना नहीं है. 1990 में, देश में प्रति वर्ष 9,000 मामले थे, जो 2010 तक घटकर 26 हो गए.