जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के प्रतिनिधियों यानि शेरपाओं की दूसरी बैठक कल सम्पन्न हुई। भारत के प्रतिनिधि के रूप में सुरेश प्रभु बैठक में शामिल हुए।
बैठक में शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर बातचीत हुई। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि में शामिल देशों के सम्मेलन -कॉप-26 की तैयारियों और वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग समन्वय पर भी चर्चा हुई। भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
जी-7 शिखर सम्मेलन 11 से 13 जून तक इंग्लैंड में होना है। जी-7 फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमरीका, इंग्लैंड और कनाडा का समूह है।