राजस्थान राज्य में कोटा – चित्तौड़गढ़ रेलवे खंड (श्रीनगर – जलिंद्री) के CCRS निरीक्षण और कमीशनिंग के बाद, भारतीय रेलवे का पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र पूरी तरह से विद्युतीकृत हो गया है. पश्चिम मध्य रेलवे देश का पहला पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे क्षेत्र बन गया है. जोन के अंतर्गत आने वाली 3012 किमी की रेलवे लाइन विद्युतीकृत हो चुकी है.
इस रेल खंड के विद्युतीकरण से ईंधन की बचत, यात्रा के समय में कमी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न लाभ मिलेंगे.