अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ष 2021-22 के लिए भारत के विकास का अनुमान बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। फंड ने नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की जीडीपी इस साल जनवरी में प्रकाशित पिछली रिपोर्ट में दर्शाई गई विकास दर से एक प्रतिशत अधिक है। फंड ने कहा है कि टीकाकरण अभियान और कोरोना से रिकवरी की दर को देखते हुए भारत की विकास दर बढ़ेगी।