संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (UN Peacekeeping Army ) के एक अधिकारी युवराज सिंह को सम्मानित किया, जिनकी संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक मेमोरियल सेवा 2021 के दौरान 2020 में ड्यूटी पर मृत्यु हो गई थी।
संयुक्त राष्ट्र ने 2020 में ड्यूटी में अपनी जान गंवाने वाले 336 कर्मियों ( एक साल में सबसे अधिक ) ,को ऑनलाइन आयोजित एक स्मारक समारोह में सम्मानित किया।
असैनिक और वर्दीधारी कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई, जो दुर्भावनापूर्ण कार्यों, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य घटनाओं के कारण मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को सलाम किया।
UN Peacekeeping Army
ALSO READ : पटना में कम्युनिटी किचेन (community kitchen) की होगी शुरुआत
GET DAILY BIHAR CURRENT AFFAIRS : JOIN TELEGRAM
FOR TEST SERIES AND PDF : DOWNLOAD OUR APP