बिहार की रक्सौल की रहने वाली तृप्ति गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बिहार के रक्सौल से की है इनका परिवार अब भी बिहार के रक्सौल में रहता है और तृप्ति बिहार के रक्सौल से ही दसवीं पास की. तृप्ति गुप्ता ने प्रारंभिक शिक्षा रक्सौल में ही प्राप्त की है। वर्ष 2010 में उसने दसवीं की पढ़ाई शहर के एक निजी स्कूल से की। उसके बाद उसने नई दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की। फिर 2015 में हैदराबाद के ड्यूपोंट से इंटर्नशिप किया। उसके बाद 2016 में राजस्थान के जयपुर स्थित ज्योति विद्यापीठ वीमेंस यूनिवर्सिटी से बैचलर इन बायोकेमेस्ट्री में शिक्षा हासिल की। इसके बाद तृप्ति ने अमेरिका का रुख किया। अमेरिका के द यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से 2020 में मास्टर इन बायोइंफोमेटिक्स की डिग्री ली। अभी अमेरिका की बहु प्रतिष्ठित कंपनी गेनेविज में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत है।