वैशाख पूर्णिमा पर बोधगया के महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की 2,565वीं जयंती (2565th birth anniversary of lord buddha) सादगी से मनाई जा रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती समारोह में बौद्ध भक्तों को संबोधित किया।
बोधगया स्थित बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के कार्यालय से बौद्ध धर्म गुरु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पवित्र खीर बनाकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक ले जाया गया. जहां महाबोधि मंदिर के प्रांगण में स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति व कोरोना महामारी से बचाव को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई.
भगवान बुद्ध की जयंती को बौद्ध धर्मावलंबी त्रिविध पावन जयंती के रूप में मनाते हैं. त्रिविधि कहने का अर्थ यह होता है कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. आज ही के दिन उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और आज ही के दिन उनका महापरिनिर्वाण हुआ था. इसलिए बुद्ध जयंती को बौद्ध धर्मावलंबी विधु जयंती के रूप में मनाते हैं.