नीशु सिंह (Nishu singh) ने 16 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर माउंट फ्रेंडशिप पीक पर चढ़कर देश का गौरव तिरंगा लहराकर बिहार का नाम रोशन किया है. वह जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली हैं.
जिले के एक छोटे से गांव से आने वाले निशु सिंह (Nishu singh) ने एक बार फिर पर्वतारोहण में अपना नाम रोशन किया है. निशु सिंह (Nishu singh) ने इस बार हिमाचल प्रदेश में मनाली माउंट फ्रेंडशिप पीक समिट में सफलता हासिल करते हुए 16262 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर तिरंगा फहराया है.
बचपन से ऊंचाइयों पर चढ़ाई करने के लिए पर्वतारोही के रूप में अपनी मेहनत और लगन के बल पर पहचान बना चुकी है. हाल ही में बीते 22 अप्रैल को निशु सिंह (Nishu singh) अफ्रीका के सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराया था. इससे पहले भी पर्वतारोही निशु देश की 10 ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई कर चुकी हैं.
परिवार की आर्थिक कमजोरी और तमाम परेशानियों को पीछे छोड़ निशू लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है, जिससे उसके गांव वाले खुश हैं. पर्वतारोही निशु सिंह का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर तिरंगा लहराकर सबका नाम रौशन करुं.