यास तूफान (Yaas storm) से हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह पैसा राज्य के 16 जिलों के 141 प्रखंडों के किसानों को दिया जाएगा. तूफान ने इन जिलों के किसानों की फसलों को 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पहुंचाया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 73085.77 हेक्टेयर भूमि में फसल नष्ट हो गई है।
मई में यस तूफान ने राज्य में दलहन की खेती को तबाह कर दिया था। दो दिन के इस तूफान ने दालों के अलावा सब्जियों के साथ आम और लीची को भी भारी नुकसान पहुंचाया था.