अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बीज उत्पादन, प्रबंधन और बीज की पारदर्शी प्रणाली लागू करने वाला बिहार राज्य बीज निगम (Bihar State Seed Corporation) देश का पहला सरकारी संस्थान बना

बिहार राज्य बीज निगम (Bihar State Seed Corporation) देश का पहला सरकारी संस्थान बन गया है, जिसके अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बीज उत्पादन, प्रबंधन और बीज की पारदर्शी प्रणाली पर भारतीय मानक ब्यूरो ने भी अपनी मुहर लगा दी है। देशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को आइएसओ प्रमाण पत्र देने वाली इस संस्था ने बिहार बीज निगम को तीन क्षेत्र में आइएसओ प्रमाणपत्र दिया है।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गुणवत्ता प्रबंध पद्धति प्रमाणन, पर्यावरण प्रबंध पद्धति प्रमाणन एवं रिश्वत विरोधी प्रबंध प्रमाणन के लिए प्रमाण पत्र दिया है। भारतीय मानक ब्यूरो के उप महानिदेशक, पूर्वी क्षेत्र पवन कुमार कानदोई ने बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक सह कृषि निदेशक, बिहार आदेश तितरमारे को तीनों प्रबंधन प्रणाली के लिए अलग-अलग प्रमाण पत्र प्रदान किया। कृषि विभाग का अंग बिहार राज्य बीज निगम चार दशक से किसानों को विभिन्न फसलों के उच्च गुणवत्तापूर्ण बीज समय उपलब्ध कराता आ रहा है। पिछले दो साल में बीज की होम डिलिवरी करने वाला देश का एक मात्र संस्थान बना हुआ है। गुणवत्ता के साथ ही बीज में पारदर्शिता इतनी है कि किसान घर बैठकर बीज मंगा सकता है। बीज पर एक क्यूआर कोड होता है जिसमें बीज उत्पादन से जुड़ा पूरा ब्यौरा जाना जा सकता है।

One thought on “अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बीज उत्पादन, प्रबंधन और बीज की पारदर्शी प्रणाली लागू करने वाला बिहार राज्य बीज निगम (Bihar State Seed Corporation) देश का पहला सरकारी संस्थान बना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Our Telegram