सहकारिता मंत्री सुबाष सिंह मंगलवार को उचित मूल्य पर सब्जी उपलब्ध कराने के लिए इ- रिक्शा के माध्यम से शहरभर में सब्जियों का विपणन (Tarkari Express Service) कराने की सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं. किसानों से सीधे खेत से खरीदी गयी सब्जी उनके मोहल्ले तक कुछ घंटों के अंतराल पहुंचेगी़ भाव भी बाजर से कम होंगे.
हरी सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ पटना की इस विपणन सेवा का नाम तारकारी एक्सप्रेस सेवा रखा गया है। बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण और विपणन सहकारी संघ लिमिटेड (बीईजेडएफईडी) बिहार के लोगों को स्थानीय बाजार से किसानों को उच्च दर और सस्ती सब्जियां उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
इसके तहत प्रभावी सप्लाई चेन तैयार की जा रही है। स्थायी और मोबाइल आउटलेट स्थापित किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत पटना से होगी। पटना के प्रमुख बाजारों में दस स्थायी आउटलेट स्थापित किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हरित संघ पटना, तिरहुत संघ मोतिहारी और मिथिला संघ दरभंगा 18 जिलों के किसानों से सब्जी खरीद कर बाजार में बेच रहे हैं. पटना और मोतिहारी यूनियन भी बेजफेड के जरिए ऑनलाइन सब्जियां बेच रही है।