मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्लस्टर योजना (Micro and Small Industries Cluster Scheme) के तहत पटना जिले में तीन क्लस्टर का चयन किया गया है। प्रत्येक क्लस्टर की अनुमानित लागत करीब दस करोड़ रूपए है। इनके डीपीआर की स्वीकृति के लिए डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
पटना जिला के अंतर्गत एलईडी बल्ब क्लस्टर पटना सिटी, स्टील फर्नीचर क्लस्टर गुलजारबाग एवं लेदर इंडस्ट्रियल क्लस्टर फतुहा का चयन किया गया है। इन क्लस्टर से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद राज्य के लोगों को मिल सकेगा। क्लस्टर में सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी। इससे आधुनिक मशीन, उच्च कोटि के कच्चा माल एवं कुशल श्रमिकों को कुशल प्रशिक्षण मिल सकेगा।