बिहार करेंट अफेयर्स क्विज – नवंबर 2021

Bihar Current Affairs November 2021
 

#1. बिहार के किस व्यक्ति को कलावर्त सम्मान 2020 के लिए चुना गया है ?

चित्रकार गोदावरी दत्ता और कला समीक्षक अशोक सिन्हा को उज्जैन की चर्चित संस्था कलावर्त न्यास ने उन्हें सम्मानित करने का ऐलान किया है। इन दोनों को मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित सम्मान कलावर्त 2020 दिया जाएगा।

#2. बिहार के किस व्यक्ति को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 के लिए इंडियन एसोसिएशन आफ डर्मेटोलॉजी द्वारा सम्मानित किया गया है ?

वरीय चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरकांत झा अमर को अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट की ओर से लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड ‘उत्कृष्ट सेवा’ के लिए सम्मानित किया गया है। डॉ. झा पीएमसीएच में चर्म रोग विभाग में 35 साल तक अपनी सेवा दी है। वह पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक रह चुके हैं। IADVL चर्म रोग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय संस्था है।

#3. हाल ही में बिहार के किस निदेशालय को सिल्वर स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवा (आइसीडीएस) को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ई.सी.सी.ई.) के क्षेत्र में किये गए सराहनीय कार्य हेतु प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में आंगनबाड़ी द्वारा लाभुकों तक पहुंचायी गयी विभिन्न सेवाओं को सराहते हुए डिजिटल केटेगरी में यह अवार्ड बच्चों के ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा” के लिए दिया गया है।

#4. बिहार में जुलाई माह तक कितने नए औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है जिसके तहत 12 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा ?

बिहार में राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीसी) ने 99 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है। विकास आयुक्त अमीर सुभानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 99 प्रस्तावों को स्टेज-1 की मंजूरी के लिए सहमति दी गई. इसमें स्वीकृत प्रस्तावों के तहत 12744.59 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। एसआईपीसी ने जिन 99 प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी है, उनमें से 59 प्रस्ताव अकेले इथेनॉल के लिए हैं। इन पर 88 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन प्रस्तावों में एथेनॉल उत्पादन से संबंधित 59 इकाइयां जिसमें 12347.88 करोड़ का पूंजी निवेश, ऑक्सीजन उत्पादन से संबंधित पांच इकाइयां जो 9.2 7 करोड़ की पूंजी निवेश करेगी।

#5. स्मार्ट सिटी परियोजना की गति धीमी होने के कारण देश भर के 100 शहरों में पटना का स्थान क्या है ?

स्मार्ट सिटी परियोजना की धीमी गति के कारण पटना देश भर के 100 शहरों में 62वें स्थान पर है। देश के 100 स्मार्ट शहरों में भोपाल सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाला शहर बन गया है। इसके साथ ही सूरत दूसरे और इंदौर और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर हैं। बिहार के शहरों में पटना 62वें, बिहारशरीफ 70वें, भागलपुर 91वें और मुजफ्फरपुर 99वें स्थान पर है।

#6. हाल ही में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन द्वारा गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुल्तानगंज के असरगंज में गारमेंट्स निर्माण इकाई का उद्घाटन किया।  यह कारखाना सैकड़ों मशीनों से शुरू किया गया है, जहां कपड़े काटने से लेकर सिलाई और पैकिंग तक किया जाएगा। स्थानीय महिलाओं को काम सीखा कर रोजगार दिया जाएगा ।

#7. बिहार का 100% डिजिटल बैंकिंग वाला पहला जिला कौन बन गया है ?

जहानाबाद 100% डिजिटल बैंकिंग वाला बिहार का पहला जिला बन गया है। जिले के 1013438 सक्रिय खाताधारकों में से 1009895 के पास कम से कम एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद यानी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इसी तरह की अन्य सुविधाएं हैं। यह कुल सक्रिय खाते का 99.65 प्रतिशत है।

#8. 18 वर्ष के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने वाला बिहार का पहला प्रखंड कौन बना?

पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखंड बिहार का पहला ऐसा प्रखंड बन गया है जहां 18 साल के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) किया जा चुका है।

बिहार संक्रमण को नियंत्रित करने में अग्रणी राज्यों में से एक रहा है। टीकाकरण के मामले भी जोर पकड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हर उम्र के लोगों का तेजी से टीकाकरण कर रहा है।

#9. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 राष्ट्रीय रैंकिंग में बिहार का स्थान क्या है ?

‘एनीमिया मुक्त भारत’ सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में मध्य प्रदेश ने 64.1 स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया है। इस सूची में ओडिशा भारतीय राज्यों में दूसरे स्थान पर है। आयरन और फोलिक एसिड (आईएफए) पूरक श्रेणी में ओडिशा ने दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। 59.3 के एएमबी इंडेक्स के साथ, ओडिशा मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं हिमाचल प्रदेश 57.1 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है। देश में केंद्रशासित प्रदेशों में पहला और अंतिम स्थान क्रमशः अंडमान निकोबार और लद्दाख का है। वही इस सूची में बिहार का स्थान 22वां है।

#10. हाल ही में पूर्व मध्य रेलवे की कमान पहली बार किसी महिला के हाथ में दिया गया है उस महिला का नाम क्या है ?

सुश्री अंजलि गोयल, महाप्रबंधक, बनारस रेल लोकोमोटिव फैक्ट्री अब पूर्व मध्य रेलवे के जीएम का काम देखेगी। ईसीआर के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी जगह रेलवे ने अंजलि गोयल को जीएम नियुक्त किया है। गोयल के बाद बनारस लोकोमोटिव के साथ ईसीआर का अतिरिक्त प्रभार होगा।

Results

Join Our Telegram