बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के 14 वर्षीय धीरज को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटली ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से धीरज को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया .
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत 01 लाख रूपये की राशि भी धीरज के एकाउंट में डिजिटली भेज दिया गया है. देश के 21 राज्यों के 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें पश्चिम चम्पारण जिले के धीरज कुमार का भी नाम शामिल है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अंतर्गत बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित धीरज कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौमुखा में कक्षा 08 का छात्र है और वह योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव चैमुखा का रहने वाला है.
गौतलब है की भैंसो को नहलाने के क्रम में धीरज के छोटे भाई नीरज पर एक मगरमच्छ ने अचानक हमला बोल दिया, अपने भाई को बचाने के लिए धीरज ने बहादुरी का परिचय देते हुये बिना भयभीत हुए अपने छोटे भाई को मगरमच्छ से लड़कर छुड़ाया. इस सराहनीय निर्भीक कार्य के लिए धीरज को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया