6-7 जनवरी‚ 2022 को वर्ष 2020 के बाद वैश्विक जैव विविधता कार्य योजना पर दक्षिण एशियाई परामर्श बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
बैठक में बांग्लादेश‚ भूटान‚ मालदीव‚ नेपाल‚ श्रीलंका और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इसके अलावा‚ जैविक विविधता सम्मेलन‚ मॉन्ट्रियल के सचिवालय‚ वैश्विक पर्यावरण केंद्र वाशिंगटन‚ नई दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास‚ यूएनडीपी-भारत‚ कनाडा और सिंगापुर में आईयूसीएन कार्यालय‚ नेशनल ज्योग्राफिक‚ यूएसए और कैम्पेन फॉर नेचर मॉन्ट्रियल के प्रतिनिधियों ने इस आभासी सह वास्तविक बैठक में भाग लिया।
केंद्रीय पर्यावरण‚ वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
दो दिवसीय इस क्षेत्रीय परामर्श बैठक से उन रणनीतियों को विकसित करने में मदद मिलेगी जो मार्च‚ 2022 में जिनेवा में आयोजित सीबीडी की वैश्विक बैठकों और अप्रैल-मई‚ 2022 में चीन में सीबीडी के 15वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टी सम्मेलन में सहायक होंगे।
APP For BPSC 67TH Test Series and Bihar Yearly Magazine : CLICK HERE