10 जनवरी‚ 2022 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हिंदी दिवस’ (World Hindi Day) मनाया गया।
उद्देश्य-विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता दिलाना। 10 जनवरी‚ 1975 को नागपुर में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
इसलिए इस दिन को ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
विदेश मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष 2006 में प्रतिवर्ष 10 जनवरी को इस दिवस को मनाने की परंपरा प्रारंभ की थी।
यह दिवस ‘14 सितंबर’ को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ का एक भाग है।
APP For BPSC 67TH Test Series and Bihar Yearly Magazine : CLICK HERE