जनवरी‚ 2022 में कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा मंगलुरू में तरलीकृत प्राकृतिक गैस ( LNG ) टर्मिनल स्थापित करने के लिए ‘सिंगापुर’ स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं।
यह राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल होगा।
इस टर्मिनल की स्थापना ‘न्यू मंगलोर पोर्ट ट्रस्ट’ (NMPT) के सहयोग से 2250 करोड़ रुपये के निवेश से की जाएगी।
यह टर्मिनल वर्ष 2070 तक शुद्ध नेट जीरो कार्बन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु वैकल्पिक ईंधन बाजार को बढ़ावा देने संबंधी केंद्र की व्यापक योजना में मददगार होगा।
तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) प्राकृतिक गैस का तरल रूप है।
इसे जहाजों के माध्यम से उन देशों में भेजा जाता है‚ जहां पाइप लाइन का विस्तार संभव नहीं है।
देश के अन्य तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) टर्मिनल में दाहेज‚ मुंद्रा‚ हजीरा‚ दाभोल‚ कोच्चि तथा एन्नौर शामिल हैं।