18 जनवरी‚ 2022 को प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ का निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे।
वह बंगाली कॉमिक किरदार ‘बंतुल द ग्रेट’‚ ‘हांडा-भोंडा‚ ‘नोते फोते’ के रचयिता थे।
उन्हें वर्ष 2021 में पद्म श्री‚ तथा वर्ष 2013 में ‘बंग विभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।