मीठापुर स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में जैविक सब्जियों का आउटलेट खुल गया है। बिहार राज्य जैविक मिशन के तहत यह खोले गये है. आउटलेट में जिले में उत्पादित जैविक सब्जियां बेची जायेगी । इस आउटलेट के माध्यम से जिले की 13 फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियां अपने उत्पाद को बेचेंगी।